71
चित्रकूट जिले में लूट करने आए कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।
मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफतार किया है। एक बदमाश मौके से फरार हो गया है। वहीं, घायल बदमाश महताब अहमद और मोहम्मद शाहिद प्रतापगढ़ जिले के बताए जा रहे है। सिपाही को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ राजापुर थाना क्षेत्र के फायर स्टेशन के पास हुई है।
add a comment