अपराधउत्तराखंडदुनियाराजनीति

इसराइल-हमास युद्धः ‘सारे अरब कहाँ हैं, सबने फ़लस्तीनियों को अकेला छोड़ दिया’

127views

“सारे अरब ओर मुस्लिम कहाँ हैं? मानवाधिकार की बातें करने वाले सारे लोग कहाँ हैं? आप लोगों ने फ़लस्तीनियों को कष्ट झेलने, भूखे रहने और तबाह हो जाने के लिए छोड़ दिया है.”

अधेड़ उम्र की एक महिला ग़ज़ा में खाना बनाने वाली गैस के लिए एक क़तार में खड़ी है.

वो ग़ुस्से में चिल्लाती हैं, उनके चेहरे पर हताशा और निराश साफ़ झलक रही है और इसकी पृष्ठभूमि में नाउम्मीदी है.

“सिर्फ़ एक गैस सिलिंडर भरवाने के लिए हम सुबह से ही इंतज़ार कर रहे हैं. मैंने सुबह की नमाज़ यहाँ लाइन में खड़े खड़े पढ़ी.”

उन्होंने मुझे बताया कि वो उत्तरी ग़ज़ा में इसराइल की सीमा से बस दो किलोमीटर दूर बेत हानून से विस्थापित हुई हैं.

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response