Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
Kanpur: महिला ने तीन लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट, एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 12.80 लाख की ठगी - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

Kanpur: महिला ने तीन लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट, एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर 12.80 लाख की ठगी

symbolic picture
52views

कानपुर में बेटी को एक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर महिला से 12.80 लाख रुपये ठग लिए गए। महिला ने अनवरगंज थाने में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूलगंज निवासी परवेज अख्तर की पत्नी महजबीन कुरैशी ने बताया कि उनके व उनकी बेटी फलक के मोबाइल पर दिल्ली के तिलक नगर में रहने वाले विवेक कुमार का फोन आया।

 

उसने मेडिकल की नीट परीक्षा में एमबीबीएस में सीट दिलाने की बात कही। कहा कि बाराबंकी के एक निजी मेडिकल काॅलेज एमबीबीएस में बेटी को दाखिला दिलाने के लिए कई बार में उसने 12.80 लाख रुपये ऐंठ लिए। महजबीन के मुताबिक इतनी धनराशि लेने के बाद विवेक ने बेटी का एमबीबीएस में दाखिला नहीं कराया। इसके बाद उन्होंने विवेक से पैसा वापस मांगा, तो वह और उसके साथी गुलशन व बबलू टाल-मटोल करने लगे। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response