Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
कासगंज हादसा: 24 हुई मरने वालों की संख्या, नगला कसा में एक और बच्चे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

कासगंज हादसा: 24 हुई मरने वालों की संख्या, नगला कसा में एक और बच्चे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

Kasganj Accident Death
64views

कासगंज में हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एटा में शनिवार को पटियाली थाना इलाके में एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्य लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों का अलीगढ़ में उपचार चल रहा था। मंगलवार की सुबह एक पांच वर्ष के बच्चे की इलाज के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई।

शनिवार को माघी की पूर्णिमा नगला कसा निवासी एक बच्चे का मुंडन संस्कार भी होना था। ऐसे में गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली से कासगंज के कछला घाट जा रहे थे। पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलट गई थी।

हादसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार 23 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि अन्य लोग घायल हो गए थे। घायलों में दो बच्चों का उपचार अलीगढ़ में चल रहा था। दोनों का उपचार एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा था। जहां गांव निवासी भूरे के पांच वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बताई गई थी। वह जिंदगी और मौत लड़ रहा था। मंगलवार की सुबह पांच बजे दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे हैं।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response