वीडियो

‘गंदी बात’ सिखाने वाली ‘कुंवारी बेग़म’ गिरफ्तार | जानिए पूरा मामला

80views

सोशल मीडिया पर तेजी से ‘कुंवारी बेगम’ को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही थी. यह एक यूट्यूबर है, जिसका जिसका एक वीडियो विवादों में आ चुका है. इस वीडियो में वह अश्लील बातें कर रही है. फॉलोअर्स को मास्टरबेट करने का तरीका बताते हुए इसमें बच्चों का इस्तेमाल करने की भद्दी सलाह दे रही है. आपको बता दें कि ‘कुंवारी बेगम’ का असली नाम शिखा मैत्रेय है. वह गाजियाबाद की रहने वाली है. खुद को एक गेमर भी बताती है. वह ‘कुंवारी बेगम’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है. वह यहां पर अपने फॉलोअर्स से भी इंटरेक्ट करती है. उनके सवालों के जवाब देती है. लेकिन जैसे ही उसका ये वीडियो विवादों में आया, उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए और यूट्यूब को भी प्राइवेट कर दिया. इस पूरे मामले दीपिका भारद्वाज ने कुंवारी बेगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है…दीपिका ने कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. तो वहीं गाजियाबाद पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है यूट्यूब शिखा को गिरफ्तार कर लिया गया है

रिपोर्ट: अजित रावत, ग़ाज़ियाबाद

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response