भारत

स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग

fire
54views

गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में रेत मंडी के पास एक स्क्रैप के गोदाम में सोमवार रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकलकर्मियों ने मौके पर चार फायर टेंडरों की मदद से साढ़े तीन घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद करीब एक घंटे तक दमकलकर्मियों ने बचाव कार्य किया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि गोदाम के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है। गोदाम में टीन शेड की बाउंड्री वॉल के अंदर प्लास्टिक, कागज, कांच, लकड़ी का स्क्रैप रखा था। आग कबाड़ में लगने से काफी फैल गई। ऐसे में गोदाम को दोनों तरफ से हौज पाइप फैलाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग पर काबू पाया गया। लगभग पांच बजे सुबह आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ ने बताया कि गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। जांच की जा रही है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response