39
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार की देर रात दो बस और एक ऑटो में भीषण आग लग गई। लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई। देखते
ही देखते मौके पर लोगों का जमावड़ा हो गया। ये वाहन यह होटल पार्किंग में खड़े थे। बताया गया कि एक बस में शॉट सर्किट हुआ था। इससे
आग लग गई। चिंगारी ने आसपास खड़े वाहनों को चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। घटना
ताजगंज थाना क्षेत्र के ताजनगरी फेस-2 की है।
add a comment