Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
मथुरा: मुकदमा हुआ दर्ज, महिला ने इस तरह 88 लाख रुपये हड़पे; महंत स्वामी अनंताचार्य से धोखाधड़ी - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

मथुरा: मुकदमा हुआ दर्ज, महिला ने इस तरह 88 लाख रुपये हड़पे; महंत स्वामी अनंताचार्य से धोखाधड़ी

Sanketik Photo
124views

वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित राधामाधव दिव्यदेश नया रंगजी मंदिर के महंत स्वामी अनंताचार्य के साथ उनके ट्रस्ट से जुड़ी महिला द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में महंत ने वृंदावन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

स्वामी अनंताचार्य ने बताया कि गुजरात की रहने वालीं दमयंती बेन पटेल पत्नी चंपकभाई को कृष्ण भक्ति प्रचार संघ का कर्ताधर्ता बनाया गया था। संघ के संबंध में सभी निर्णय उनके द्वारा ही लिए जाते रहे। इस दौरान लगभग 88 लाख रुपये इमरजेंसी फंड के रूप में उनके और दमयंती के नाम एफडी के रूप में जमा किए गए, जिसे उन्हें सूचित किए बिना ही दमयंती बेन द्वारा निकाल लिया गया।

जब उन्होंने इन रुपयों को संघ के खाते में ट्रांसफर करने को कहा तो दमयंती बेन ने नया रंगजी मंदिर आकर बात करने को कहा, लेकिन न ही उनके द्वारा खाते में रकम ट्रांसफर की गई और न ही वे वृंदावन आईं। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि महंत की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response