मनोरंजन

अंकिता लोखंडे की फिल्म आते ही सास रंजना जैन के बदले तेवर

Ankita Lokhande
187views

अंकिता लोखंडे फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बिग बॉस 17 से बाहर निकलते ही एक्ट्रेस के हाथ रणदीप हुड्डा की फिल्म लग गई। अब हाल ही में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ का प्रीमियर रखा गया। जहां फिल्म देखने उनकी सास रंजना जैन भी पहुंचीं।

अंकिता लोखंडे टीवी जगत की जानी- मानी हस्ती हैं। एक्ट्रेस भले बिग बॉस 17 जीतने से चूक गईं, लेकिन शो के बाद उनके हाथ फिल्म लग गई।

अंकिता की फिल्म देखने पहुंची रंजना जैन

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इससे पहले गुरुवार को फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया। जहां अंकिता लोखंडे को सपोर्ट करने उनके बिग बॉस 17 के दोस्त पहुंचे। इसके साथ ही उनका परिवार भी मौजूद रहा। मां वंदना पांडिस और पति विक्की जैन के साथ सास रंजना जैन भी पहुंचीं। जहां बहू को लेकर उनके बोल बदले हुए नजर आए।

अंकिता को लेकर बदले सास के बोल

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ- साथ उनकी सास रंजना जैन ने भी सुर्खियां बटोरी थी। शो के अंदर और बाहर उन्होंने अंकिता लोखंडे को लेकर कई विवादित बयान दिए थे। वहीं, अब बहू की फिल्म आते ही उनके बोल बदले हुए नजर आए।

क्या बोलीं अंकिता की सास

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ के प्रीमियर पर अंकिता लोखंडे की सास परिवार के साथ मीडिया के लिए पोज किया। इस दौरान उनसे फोटोग्राफर ने पूछा कि आपको फिल्म कैसी लगी। इस पर उन्होंने कहा, “पहले देखकर तो आने दो। अंकिता तो वैसे भी हमेशा अच्छी लगती है बेटा। हमारी बहू तो A1 है। इसमें भी लगी होगी।” फोटोग्राफर ने फिर दूसर सवाल किया कि आपको अंकिता जैसी बहू ही चाहिए थी ना? “जवाब देते हुए रंजना जैन ने कहा, हां, तो मिल गई न।”

प्रीमियर पर पहुंचे बिग बॉस के सितारे

अंकिता लोखंडे की सास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रंजना के अलावा ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर ‘ के प्रीमियर पर विक्की जैन के पिता और बहन भी पहुंचे थे। वहीं, बिग बॉस 17 से अभिषेक कुमार, आयशा खान, ईशा मालवीय और खानजादी भी फिल्म देखने पहुंचे।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response