Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
मुज़फ्फरनगर: किशोर से शारीरिक उत्पीड़न के प्रयास का आरोप - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर: किशोर से शारीरिक उत्पीड़न के प्रयास का आरोप

harsement
90views

मीरापुर : क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने गांव निवासी एक व्यक्ति के यहाँ मजदूरी का कार्य किया था, जिसके रुपये उधार थे।

शुक्रवार को उसने अपने 10  वर्ष के पुत्र को उसके यहाँ अपने मजदूरी के रुपये लेने के लिए भेजा था। आरोप है कि उसी दौरान व्यक्ति ने उसके 10  वर्ष के पुत्र को एक कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ शारीरिक उत्पीडऩ का प्रयास किया और मामले को परिजनों को बताने पर किशोर को जान से मारने की धमकी दी। किशोर ने घर जाकर पूरा मामला अपने परिजनों को बताया ।

इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश कुमार चंद्र ने बताया कि पीडि़त किशोर  के पिता की तहरीर पर आरोपी की तलाश की जा रही है वही मामले की शुरू कर दी गई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response