Muzaffarnagar: भाजपा नेता व समर्थकों ने जागाहेड़ी में टोल पर दिया धरना, शुल्क वसूली का विरोध
मुजफ्फरनगर के जागाहेड़ी टोल प्लाजा के लिए शुल्क की दरों को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की मौजूदगी में 30 किमी के दायरे के गांवों को नि:शुल्क निकालने पर सहमति बनी थी, लेकिन ठेकेदार कंपनी अब एक हजार यात्राओं के लिए 330 रुपये के पास का प्रावधान कर दिया है। इसके विरोध में भाजपा नेता गौरव पंवार के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग धरने पर बैठ गए हैं। वर्तमान में काजीखेड़ा, जागाहेड़ी और पीनना के वाहन नि:शुल्क निकल रहे हैं।
एनएचएआई ने तय किया था कि टोल के बीस किमी के दायरे में गैर वाणिज्यिक वाहनों का मासिक पास 330 रुपये में बनेगा। कार, जीप, वैन या अन्य हल्के वाहनों से एक तरफ का टोल 85 रुपये वसूला जाएगा।
टोल को लेकर हंगामा शुरू हुआ तो केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की मौजूदगी में एनएचएआई के परियोजना निदेशक और ठेकेदार कंपनी के कर्मचारियों की बैठक हुई।
तय किया गया था कि 30 किमी के दायरे में आने वाले गांव के लोगों के निजी वाहनों से कोई टोल नहीं लिया जाएगा। लेकिन ठेकेदार कंपनी पर मनमर्जी करने का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया गया है।