Muzaffarnagar: बाइक हादसे में सवार साले की मौत, बहनोई घायल चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में रेफर
पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। गंग नहर पटरी पर बाइक से जा रहे साले बहनोई को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चला रहे साले की मौत हो गई और बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के गांव भराना निवासी 42 वर्षीय सतबीर सिंह अपने बहनोई गांव चीन डावली थाना दनकौर निवासी 32 वर्षीय रामदास के साथ बाइक से रुड़की से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गंग नहर पटरी पर गांव कम्हेड़ा पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पुरकाजी पीएचसी पर पहुंचाया गया। वहां पर चिकित्सकों ने सतबीर सिंह को मृत घोषित कर दिया और रामदास की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बारे में अभी तहरीर नहीं आई है।