Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
Muzaffarnagar - सदर तहसील में किसान ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया - the x india
उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar – सदर तहसील में किसान ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया

The_X_India_khbr jahan_hum vahan
51views

मुजफ्फरनगर। सदर तहसील में दोपहर के समय तब हंगामा खड़ा हो गया जब एक किसान ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। एसडीएम ने किसान और उनके साथ आए किसान नेताओं से बात कर मामले का निस्तारण किया।

गांव खुड्डा का संजय कश्यप मछली के तालाब का पट्टेदार है। उस पर सात लाख 22 हजार बकाया है। आरोप है कि नई बोली को लेकर एसडीएम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेंद्र ने उसे बोली देने से मना कर दिया। उसे बताया कि बकाएदार बोली नहीं दे सकता। इसे लेकर दोनो में बहस हो गई। गत शाम यह घटना हुई थी। इससे नाराज संजय मंगलवार तो तहसील में पहुंचा और पेशकार के कार्यालय के सामने मिट्टी का तेल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उसे बचा लिया। इस बीच किसान नेता अंकित गुर्जर किसानों के साथ वहां पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर एसडीएम परमानंद झा तहसील में पहुंचे। उन्होंने किसान नेताओं और पीडि़त किसान से बात की। बातचीत के बाद समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। बाद में मामला निपट गया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response