Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
Muzaffarnagar: पेपर मिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू - the x india
उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरविविध

Muzaffarnagar: पेपर मिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

fire in paper mill
104views

मुजफ्फरनगर:  नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा मार्ग पर पारिजात पेपर मिल में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास की पेपर मिलों से पानी कें टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया।

पारिजात पेपर मिल में शनिवार सुबह काम चल रहा था लेकिन, जिधर वेस्ट पेपर पड़ा हुआ था वहां पर मजदूर काम नहीं कर रहे थे, इसी दौरान अज्ञात कारणों से वहां आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। टीम ने आसपास के पेपर मिलों से पानी के टैंकरों को मंगा कर आग बुझाने का प्रयास किए।

टीम के अनुसार, 10 टैंकरों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। फैक्टरी के मालिक नीरज जैन ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं लगा है, लेकिन लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response