104
मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा मार्ग पर पारिजात पेपर मिल में शनिवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास की पेपर मिलों से पानी कें टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया।
पारिजात पेपर मिल में शनिवार सुबह काम चल रहा था लेकिन, जिधर वेस्ट पेपर पड़ा हुआ था वहां पर मजदूर काम नहीं कर रहे थे, इसी दौरान अज्ञात कारणों से वहां आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। टीम ने आसपास के पेपर मिलों से पानी के टैंकरों को मंगा कर आग बुझाने का प्रयास किए।
टीम के अनुसार, 10 टैंकरों की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। फैक्टरी के मालिक नीरज जैन ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं लगा है, लेकिन लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है।
add a comment