54
मुजफ्फरनगर वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने स्क्रैप कारोबारी के यहां छापा मारकर 24 घंटे तक जांच की। समस्त रिकाॅर्ड को खंगालने के बाद 20.50 लाख मौके पर जमा कराया गया।
जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के निर्देश पर शामली बाईपास के स्क्रैप व्यापारी के यहां छापा मारा गया। सूचना मिली थी कि इनके यहां जीएसटी चोरी हो रही है। छापे के बाद इनका समस्त रिकाॅर्ड कब्जे में लिया गया। 24 घंटे तक चली जांच के बाद मौके पर 20.50 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। कंपनी के खरीद बिक्री में अंतर पाया गया। स्क्रैप व्यापारी से जीएसटी चोरी का पैसा मौके पर ही जमा कराया गया। जांच टीम में सहायक आयुक्त वाईपी सिंह, राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
add a comment