Muzaffarnagar: खतौली में नहर के किनारे वन विभाग के पौधों की सुरक्षा में 26.82 लाख खर्च करेगा एमडीए
मुजफ्फरनगर। खतौली में नहर के किनारे वन विभाग के पौधों की सुरक्षा एमडीए करेगा। दो वर्ष तक पौधों के अनुरक्षण पर 26.82 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पांच किमी तक के पौधों की जिम्मेदारी एमडीए ने ली है।
गंग नहर के किनारे वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधों की सुरक्षा और उनका पालन पोषण एमडीए करेगा। खतौली में गंगनहर के किनारे पांच किलो मीटर तक लगाए गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण ले रहा है। विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इन पौधों के अनुरक्षण के लिए 26 लाख 82 हजार रुपये खर्च किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। प्रत्येक पौधे को सुरक्षित किया जाएगा। जाल से उसे चारों तरफ से घेरा जाएगा।
विकास प्राधिकरण इसके लिए टेंडर जारी कर रहा है, जो इस टेंडर को लेगा उसे यह पैसा जारी किया जाएगा। एमडीए के सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि प्राधिकरण पर्यावरण संरक्षण के कार्यों के प्रति समर्पित है। नहर के किनारे के पौधों की देखरेख का खर्च एमडीए इसी भावना के साथ उठा रहा है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद टेंडर जारी हो गया है।