उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

Muzaffarnaga: एक चालक की मौत, मेरठ के लिए … जानसठ – दो ट्रकों की टक्कर

Two Truck
101views

जानसठ (मुजफ्फरनगर)। गांव सालारपुर के निकट पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर दो ट्रकों के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर घायल है। दूसरे ट्रक का चालक भी हादसे में घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

शुक्रवार सुबह थाना मीरापुर के गांव संभलहेड़ा निवासी अफजाल उर्फ साद्दा (45) पुत्र हनीफ अपने क्लीनर गांव संभलहेड़ा निवासी अरशद पुत्र चुन्ना के साथ कोटद्वार से लोहे की इंगट लादकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। जैसे ही वह पानीपत खटीमा राजमार्ग पर गांव सालारपुर में ईंट भट्ठे के सामने पहुंचा, तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में चालक अफजाल उर्फ साद्दा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर अरशद और दूसरे ट्रक का चालक वसीम पुत्र नोबा निवासी गांव पिटलोकर, थाना सरधना, जनपद मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी जनक सिंह चौहान ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक चालक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने घर ले गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response