उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: पिकअप ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर,छात्रा समेत दो की मौत

61views

मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर क्षेत्र के बसी मार्ग पर पिकअप ने विपरीत दिशा से आ रही  ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार मासूम छात्रा की मौत हो गई जबकि ई-रिक्शा चालक समेत चार छात्राएं घायल  है।

शाहपुर-भौराकलां मार्ग पर गांव बसीकलां में स्थित एक भट्टे के पास दिन निकलते ही सड़क हादसा हो गया। गांव आदमपुर से छात्राएं और अन्य ग्रामीण ई-रिक्शा में सवार होकर शाहपुर जा रहे थे।  शाहपुर की ओर से आ रहे एक पिकअप ने बसीकलां में ईंट भट्टे के पास मोड पर ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

injured student

हादसे में आदमपुर निवासी नाजिम (28) और छात्रा वंशिका (5) की मौके पर ही मौत हो गई। इनके अलावा ई-रिक्शा चालक तहसीम, छात्रा वर्णिका वैदिका (8), सना (7), जैनब और अलीना घायल हो गई।

चालक तहसीम, छात्रा वैदिका और सना की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार ब्रिजेश कुमार और शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल में भिजवाया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response