Muzaffarnagar: आवारा कुत्तों ने 7 साल के मासूम बच्चे को बुरी तरह से नोंचा, अस्पताल में तोड़ा दम
पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों ने 7 वर्षीय मासूम बच्चे को नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक देव अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खेत में जा रहा था तभी आवारा कुत्तो ने देव पर हमला कर दिया जिसमे देव की दर्दनाक मौत हो गई। देव कक्षा तीन का छात्र जिसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
दादा से मिलने खेत पर जा रहा था मासूम
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के होशियारपुर बधाई खुर्द गांव का है जहां देर शाम अपने दो अन्य दोस्तों व बाबा के साथ खेत में जा रहे 7 वर्षीय देव कुमार पुत्र ओमकार पर आवारा जंगली कुत्तों ने हमला कर दिया। इस हमले में आवारा कुत्तों ने 7 वर्षीय देव को नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया।
बच्चे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
दूसरी और परिवार को जब इस घटना का पता चला तो परिवार में देव की मौत को लेकर कोहराम मच गया। देव की मौत के बाद गांव प्रधान और परिजनों ने आवारा जंगली कुत्तों के समाधान करने के लिए प्रशासन से मांग की है क्योंकि पूर्व में भी कुत्ते यहां लोगों पर हमला कर चुके हैं। आवारा कुत्तों के हमले से हुई देव की मौत के बाद क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है।