Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
Muzaffarnagar: बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करते आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा - the x india
उत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar: बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करते आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा

Symbolic Photo
93views

थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बालिका को पकड़कर युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया।

आरोपित ने मानसिक संतुलन बिगड़ने का ड्रामा किया, लेकिन लाेगों ने उसकी धुनाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपित को पुलिस को सौंप दिया। मामले को लेकर गांव में घंटों तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार प्रात: सात वर्षीय बालिका घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक युवक ने उसे बहलाकर पकड़ लिया और उसे खींचकर ले जाने लगा। आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर बालिका ने शोर मचा दिया। मारपीट होने पर गांव में हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया है।

भूड़ पुलिस चौकी प्रभारी दरोगा कौशल गुप्ता ने बताया, कि बालिका के साथ आरेापित ने दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response