Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
पड़ोसी ने वृद्धा पर छोड़ा पालतू कुत्ता,महिला गंभीर रुप से घायल - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

पड़ोसी ने वृद्धा पर छोड़ा पालतू कुत्ता,महिला गंभीर रुप से घायल

ferocious dog
50views

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला नंदू निवासी 75 वर्षीय अंगूरी देवी पत्नी रामजीलाल 14 मार्च की शाम को अपने घर के बाहर बैठी थीं। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके ऊपर पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने अंगूरी देवी को काटकर घायल कर दिया।

परिजनों से जैसे-तैसे कुत्ते से उन्हें बचाया। इस संबंध में कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी गई है। पुलिस ने वृद्धा को उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response