81
केमरी थाना क्षेत्र के मिलक रोड पर एक ढाबे के निकट वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फिलहाल उसकी
पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम
जिवाई जदीद के ग्राम प्रहरी राहुल ने बुधवार देर रात क्षेत्र में एक व्यक्ति को वाहन के टक्कर मारने की सूचना दी।
इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ और तलाशी लेने के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई।
शव को रामपुर जिला अस्पताल में रखा गया है। राहुल की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
add a comment