Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
पति के अवैध संबंधों का विरोध करना विवाहिता को पड़ा महंगा - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

पति के अवैध संबंधों का विरोध करना विवाहिता को पड़ा महंगा

Woman Crime
47views

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पति के दूसरे महिला से संबंध का विरोध करना विवाहिता को महंगा पड़ गया। पति ने विवाहिता को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। इस घटना में विवाहिता ने अपने पति समेत ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शंकरपुरी निवासी सीमा का विवाह गत 27 अप्रैल 2008 को यतेंद्र यादव निवासी गोलियापुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी, हाल निवासी शंकरपुरी के साथ हुआ था। पीड़िता का पति सीआरपीएफ मथुरा में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है। वर्ष 2018 में देवर दीपेन्द्र की शादी में विवाहिता का पति पंजाब के भटिंडा की रहने वाली महिला के साथ शामिल हुआ। विवाहिता का आरोप है कि पति के उस महिला के साथ संबंध थे। जिसका उसने विरोध करते हुए पूरे मामले की जानकारी ससुरालीजन को भी दी थी। कई बार विरोध भी किया।

इस पर पति ने उसके साथ बेरहमी से पिटाई कर चाकू से हमला किया। जिससे विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी पति ने विवाहिता से तलाक लेने और दूसरी महिला के साथ शादी करने की धमकी दी है। इस मामले में विवाहिता ने आरोपी पति समेत सास इन्द्रवती, ससुर सुरेन्द्र सिंह, ननद अनुपम, ननदोई धर्मेन्द्र के खिलाफ थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response