उत्तर प्रदेशभारत

तरावीह के बाद इरफान सोलंकी की रिहाई की दुआ

MLA Irfan Solank
62views

हलीम कालेज ग्राउंड में चल रही तरावीह के आखिरी दिन विधायक इरफान सोलंकी की जेल से रिहाई की दुआ की गई।इसके साथ ही जेल में बंद बेकसूरों की रिहाई की भी दुआ की गई। हलीम कॉलेज में रविवार देर रात तरावीह की नमाज पूरी हुई है।विधायक इरफान सोलंकी लगभग एक वर्ष से जेल में बंद है।कोर्ट में उनकी सुनवाई चल रही है जिसमें फैसला आने का इंतजार किया जा रहा है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response