62
हलीम कालेज ग्राउंड में चल रही तरावीह के आखिरी दिन विधायक इरफान सोलंकी की जेल से रिहाई की दुआ की गई।इसके साथ ही जेल में बंद बेकसूरों की रिहाई की भी दुआ की गई। हलीम कॉलेज में रविवार देर रात तरावीह की नमाज पूरी हुई है।विधायक इरफान सोलंकी लगभग एक वर्ष से जेल में बंद है।कोर्ट में उनकी सुनवाई चल रही है जिसमें फैसला आने का इंतजार किया जा रहा है।
add a comment