Sambhal: एक की मौके पर ही मौत, दो अस्पताल में भर्ती, परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक को मारी टक्कर
यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में चंदौसी के लक्ष्मणगंज निवासी शहजान (17) की मौत हो गई है तथा उसका साथी मोहम्मद जैद (18)घायल हो गया है। आरोपी चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
चंदौसी के मोहल्ला लक्ष्मणगंज निवासी शहजान हाई स्कूल का छात्र था। वह मंगलवार को मोहल्ला कुरैशियान निवासी अपने साथी मोहम्मद जैद व अन्य तीसरे साथी के साथ बाइक से बनियाखेड़ा के लोकेंद्र शर्मा इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे।
मुरादाबाद रोड पर चंदौसी ग्रीन के पास गड्ढे से बाइक बचाने के दौरान डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में शाहजान व उसका साथी जैद गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में चंदौसी सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने शहजान को मृत घोषित कर दिया तथा जैद को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
उनका तीसरा साथी से कुशल बच गया। अन्य लोगों ने उसे परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर भिजवाया। हादसे के दौरान लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया है तथा पुलिस को सौंप दिया है।