Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
अरब के राजनयिकों की बैठक में सऊदी अरब ने भारत से की ये मांग – प्रेस रिव्यू
अजब आश्चर्यअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखेलभारतमुजफ्फरनगरराजनीतिविविधवीडियो

अरब के राजनयिकों की बैठक में सऊदी अरब ने भारत से की ये मांग – प्रेस रिव्यू

211views

ग़ज़ा में इसराइल की सैन्य कार्रवाई के ख़िलाफ़ भारत में अरब देशों राजनयिकों के बीच भी हलचल है.

मंगलवार को अरब के एक सीनियर डिप्लोमैट ने नई दिल्ली में कहा कि अरब देश उम्मीद करते हैं कि भारत दुनिया में टिकाऊ शांति और स्थिरता के लिए अहम भूमिका अदा करे.

अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. फ़लस्तीनियों को लेकर एकता दिखाने के लिए मंगलवार को अरब देशों के डिप्लोमैट्स एक कार्यक्रम में जुटे थे.

भारत में सऊदी अरब के राजदूत सालेह बिन ईद-अल हुसैनी ने संकेत दिया कि भारत के साथ वार्ता जारी है और वह चाहते हैं कि भारत सरकार ग़ज़ा में स्थायी युद्धविराम का समर्थन करे.

हर साल 29 नवंबर को फ़लस्तीनियों के समर्थन में एकजुटता दिखाने के लिए अरब देशों के डिप्लोमैट भारत में एक साथ होते हैं. 11 नवंबर को सऊदी अरब ने संयुक्त अरब इस्लामिक समिट बुलाया था.

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response