आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र शोहदे ने नर्सिंग की छात्रा को रास्ते में रोक लिया। उसका हाथ पकड़कर खींचकर अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने शोहदे को पकड़ लिया। मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है।
मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र की निवासी एक युवती शास्त्रीपुरम के एक कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। वह तृतीय वर्ष की छात्रा है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बुधवार शाम को कॉलेज बंद होने के बाद ऑटो में बैठकर घर आ रही थी। रास्ते में रुनकता पर काॅलेज में ही पढ़ने वाले उमाकांत ने उसका हाथ पकड़कर ऑटो से बाहर खींच लिया। उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।