अपराधउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

कचहरी में दामाद ने सास का सिर फोड़ा, दनादन किए मोबाइल से वार

mzn_marpeet
170views
  • लहूलुहान कर मौके से फरार हुआ आरोपी दामाद
  • अदालत में तारीख पर आई थी थी बेटी के साथ

मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर में दामाद ने अपनी सास के सिर पर मोबाइल से हमला बोल दिया। दे-दनादन वार करके आरोपी ने सास को लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

दरअसल, यशमीन नामक युवती का अपने पति रहीस और देवर परवेज़ के साथ मुकदमा चल रहा है। बुधवार को याशमीन अपनी मां खुर्शीदा के साथ अदालत में तारीख पर आई थी। जैसे ही वो दोनों अपने वकील के चेंबर के पास पहुंची, वैसे ही उनका सामना रहीस एवं उसके साथियों से हो गया। आमने-सामने आने के बाद उनके अंदर के गुस्से का ज्वार भाटा फूट पड़ा। गालियों से शुरू होकर ये सिलसिला हाथापाई तक पहुंच गया।

Mzn_Marpeet

चश्मदीदों की माने तो मां-बेटी खुद पर काबू नहीं कर पाई और रहीस पर हमला बोल दिया। दोनों ने उसको मारना शुरू कर दिया। जब तक पानी सिर से नीचे रहा, रहीस मां-बेटी की बदतमीजी झेलता नहीं, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने आव देखा ना ताव और सास खुर्शीदा के सिर पर अपने मोबाइल से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। देखते ही देखते रहीस ने सास खुर्शीदा का लहूलुहान कर दिया।


तमाशबीन बने रहे लोग
दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट होती रही। वकीलों और अन्य लोगों के सामने ही दामाद ने सास का सिर भी फोड़ दिया और उसे बुरी तरह से लहूलुहान भी कर दिया। मां-बेटी मदद के लिए लोगों से मदद भी मांगती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया। जिसके बाद आरोपी दामाद वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने मां-बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response