थाना पुलिस ने क्षेत्र के हुई चोरी की घटनाओं का 10 मार्च दोपहर खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी के कुछ सामान और नकदी समेत चार चोरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। चोरों के पास से एक बाइक समेत तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष रवि चंद्रवाल के अनुसार माछुआ पुल पर चेकिंग के दौरान चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से पीले रंग (सोना) के आभूषण समेत 19800 रुपये नकद, एक बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस समेत दो चाकू और नकबजनी के सामान बरामद हुए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने हरदुआगंज व बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपियों की पहचान अनीस पुत्र रफीक, सलमान पुत्र इरफान, सोनू उर्फ अमित पुत्र लीले निवासीगण मौलाना आजाद नगर थाना क्वार्सी व नौशाद पुत्र यामीन निवासी जहानगढ़ उर्फ दौजा थाना बिनौली जनपद बागपत को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।