रुद्रपुर। क्षेत्र के भदईपुरा में एक किशोरी कमरे में फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंदेशा जताया जा रहा है कि किशोरी ने आत्महत्या की है।
जानकारी के अनुसार भदईपुरा में पप्पू सिंह पांच बच्चों के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह उनकी 15 साल की बेटी गौरी टिनशेड की बल्ली पर साड़ी के फंदे पर लटकी थी। लड़की को फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर एसएचओ धीरेंद्र कुमार, एसएसआई केसी आर्य और रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों ने बेटी से झगड़े और किसी प्रकार के तनाव से इन्कार किया है। गौरी पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।
एसएचओ ने बताया कि परिवार का किराएदार के साथ छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था और पुलिस के पास मामला आने के बाद दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था। किशोरी ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गौरी सरकारी स्कूल में नवीं कक्षा की छात्रा थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।