Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
टेंपो चालक को पीट कर चाकू घोंपकर किया घायल - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

टेंपो चालक को पीट कर चाकू घोंपकर किया घायल

tempo driver
52views

थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व नानऊ नहर पुल के निकट तीन लोगों ने एक टेंपो चालक को पीट कर चाकू घोंपकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 15 मार्च को दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।

थाना हरदुआगंज के गांव नगला औसाफ अली निवासी महेश पुत्र तुसंनपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते 10 मार्च को वह सिकंदराराऊ से अपना टेंपो लेकर घर जा रहा था। शाम को जैसे ही वह नानऊ नहर पुल के पास पहुंचा।

तभी दो नामजदों समेत दो तीन अज्ञात लोगों ने सामने बाइक लगाकर टेंपो को रुकवा लिया। गाली गलौज करते हुए उसे बुरी तरह पीटा तथा पेट में चाकू घोंपकर कर घायल कर दिया। पीड़ित ने 15 मार्च को थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद चंद्रकेश व राकेश निवासी सिकंदरपुर समेत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response