Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
कार पलटने के बाद बन गई आग का गोला, सवारों ने कूदकर बचाई जान - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

कार पलटने के बाद बन गई आग का गोला, सवारों ने कूदकर बचाई जान

Fire
77views

रहरा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार खाई में पलट गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। आग की लपटों में घिरी कार से कूदकर लोगों ने जान बचाई। इस हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया।

मुरादाबाद निवासी सौरभ दूबे , सुमित सैनी, अंकित कश्यप, सुभम सैनी क्रेटा कार में सवार होकर रहरा थाना की जल्लोपुर चौकी क्षेत्र के गांव देहरी गुर्जर निवासी रामू कश्यप व श्रीचंद कश्यप के घर शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

बरतौरा- तरौली के बीच लिंक मार्ग पर जंगली जानवर से बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कार में सवार लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया।

उधर, कार में सवार घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से सुमित, अंकित, सुभम, को रेफर किया गया है। कार मालिक का कहना है कि जहां हादसा हुआ। उसके पास ही पेट्रोल पंप था। जिससे।आग बुझाने के लिए फायर सिलिंडर मांगा, लेकिन मदद नहीं मिल सकी।

सीओ दीप कुमार पन्त का कहना है कि आग से कार बुरी तरह से जल गई है। कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response