उत्तर प्रदेशभारत

पिता ने बताया बरात में शामिल होने गया था, खेत में मिला युवक का शव

Police and villagers present at the spot
95views

उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव अटवा मोहाल ओसियां निवासी मनोज (30) पुत्र सूर्यपाल शुक्रवार को गांव के ही लखन के बेटे लल्लन की बरात में शामिल होने आसीवन थाना क्षेत्र गया था।

शनिवार सुबह उसका शव कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीगंज से दो किलोमीटर दूर मवईलाल गांव के बाहर एक सरसों के खेत मे औंधे मुंह पड़ा मिला। बाइक भी वहीं खड़ी मिली। मूतक के पिता सूर्य पाल ने बताया कि 10 दिन पहले लल्लन के  तिलक में मृतक के भाई संजय का मोबाइल चोरी हो गया था।

इसमें कन्या पक्ष के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी रंजिश में बेटे की हत्या कर दी गई। कोतवाल श्यामनारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से पूछताछ की गई है। घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response