बेकरी मालिक को फंसाने वाली लड़की निकली नाबालिग, महिला संप्रेक्षण गृह गाजियाबाद भेज दिया
बरेली के किला थाना क्षेत्र में बेकरी मालिक मुस्तकीम को फंसाने वाली किशोरी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। रिकॉर्ड में आरोपी लड़की नाबालिग निकली तो उसे महिला संप्रेक्षण गृह गाजियाबाद भेज दिया गया। आरोपी नावेद भी उसी के घर में था जो फरार हो गया।
पिछले दिनों किला इलाके में हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। परसाखेड़ा में बेकरी चलाने वाले मुस्तकीम को एक लड़की के जरिये होटल में बुलाकर फंसाने की कोशिश की गई थी। मुस्तकीम ने लड़की के साथ ही किला चौकी प्रभारी सौरभ कुमार, सिपाही कोलेंद्र, कथित पत्रकार किला के लीचीबाग निवासी गुलाम नवी आजाद, नावेद, चांद अल्वी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
एसएसपी ने दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया था। थाने की दो टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं। इस बीच पुलिस को जानकारी हुई कि लड़की अपने घर आई है। आरोपी नावेद भी उसके साथ है।
पुलिस ने बारादरी थाना क्षेत्र की एक बस्ती में लड़की के घर दबिश दी। नावेद यहां से फरार हो गया जबकि लड़की को महिला पुलिस थाने ले आई। अभिलेखों में वह नाबालिग निकली तो उसे संबंधित कोर्ट में पेश कर महिला संप्रेक्षण गृह गाजियाबाद भेज दिया गया।
दो हजार रुपये देता था गिरोह
पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि शिकार को फंसाने के लिए गिरोह के सदस्य किशोरी को दो हजार रुपये देते थे। बाकी रकम वे खुद रख लेते थे। पता लगा है कि पहले भी शिकार फंसाने के लिए गिरोह उसका इस्तेमाल कर चुका था।
पुलिसकर्मी नहीं आए हाथ
मामले में नामजद दरोगा और सिपाही का भी पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस अपने लोगों की गिरफ्तारी से बच रही है। साथ ही दोनों पुलिसकर्मी अपने बचाव का फंडा जानते हैं। उन्होंने मोबाइल फोन भी बंद कर रखे हैं। सूत्र बताते हैं कि वे हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लाने का प्रयास कर रहे हैं।
आरोपी ने जारी किए वीडियो
हनी ट्रैप गिरोह भले ही पुलिस की पकड़ से दूर है लेकिन आरोपी सक्रिय रहकर मामले को दबाने और नया मोड़ देने में लगे हैं। आरोपों में फंसे कथित पत्रकार गुलाम साबिर आजाद ने इस दौरान कई ऑडियो और वीडियो जारी कर वादी मुस्तकीम पर ही सवाल उठाए हैं। उसने पांच लाख रुपये देकर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
वीडियो जारी कर गुलाम ने यह भी आरोप लगाया कि उसे धर्म विशेष से जुड़ा होने के कारण फंसाया जा रहा है, जबकि मुस्तकीम ने वास्तव में पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। कहा कि बिना जांच के मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कथित पत्रकार नावेद और मुस्तकीम की रिकॉर्डिंग भी वीडियो के साथ जारी की गई है। रिकार्डिंग में मुस्तकीम जैसी आवाज में कहा जा रहा है कि पैसे वालों का कुछ नहीं होता है। तुम लोग मुझे हल्के में ले रहे थे। मेरे पांच लाख खर्च करा दिए।
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि हनीट्रैप मामले में आरोपी लड़की की गिरफ्तारी की गई है। वह नाबालिग थी तो कोर्ट के निर्देश पर उसे गाजियाबाद भेजा गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।