Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
दोस्त की सगाई नहीं बर्दाश्त कर सका शख्स - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

दोस्त की सगाई नहीं बर्दाश्त कर सका शख्स

Demo pic
54views

प्रेम प्रसंग में रायबरेली के भदोखर पूरे टिकई गांव निवासी 25 वर्षीय रविशंकर यादव की यमुना नगर के मांडा इलाके में हत्या कर दी गई। उसके ही साथी रॉबिन ने अपने तीन दोस्तों संग मिलकर रविशंकर का गला दबाकर मार डाला। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया। चार दिन बाद रायबरेली पुलिस मांडा पहुंची और रविशंकर के साथी रॉबिन सिंह को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर नदी किनारे से लाश बरामद की।

बताया गया है कि रविशंकर की जिस लड़की से सगाई हुई थी, उसी लड़की से रॉबिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों दोस्त रायबरेली की आइस फैक्ट्री में काम करते थे। 16 मार्च को दोनो मांडा में रॉबिन के गांव आए, जहां घटना की गई।

उधर, रविशंकर के घरवालों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मोबाइल की कॉल डिटेल से सुराग मिला तो पुलिस मांडा पहुंची। रॉबिन मांडा का रहने वाला है। तीन लोगों के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस उससे पूछताछ करते हुए अन्य की तलाश कर रही है।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response