लैब में रेप, मुकदमा वापसी, SSP ऑफिस तक पीछा और कचहरी में कथित रेपिस्ट को तलाशती पुलिस… जानिए क्या है पूरा मामला
रेप के मुकदमे में बयान से पलटकर आरोपी पैथोलॉजी लैब संचालक को अदालत से बचाने वाली नर्सिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा ने अब फिर से गंभीर आरोप लगाए है. शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पीड़िता ने आरोपी पर पीछा करने का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर कप्तान को दिखाया. जिसके बाद उसे पूरी कचहरी में पुलिस ने तलाश किया. बाद में आरोपी की बीवी भी कथित रेप पीड़िता का वीडियो लेकर एसएसपी से मिली. ‘द एक्स इंडिया’ ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए पीड़िता से लेकर आरोपी और दो-दो थाना प्रभारियों से जानकारी हासिल की… तो मामला बेहद चौकाने वाला सामने आया… पढिए ये खास रिपोर्ट
- रिपोर्टः अमित सैनी, प्रधान संपादक
नकाब ओढ़े एक युवती और तीन चार पुलिस वाले मुजफ्फरनगर एसएसपी ऑफिस से तेज कदमों के साथ बाहर निकलते है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक गहनता के साथ किसी को तलाश करते है. जब कोई नहीं मिलता तो वो वापस पुलिस ऑफिस लौट जाते है.
युवती नर्सिंग का कोर्स करने वाली एक छात्रा है. रामराज इलाके में स्थित लैब संचालक की शिकायत लेकर गुरुवार को युवती एसएसपी के पास पहुंची थी. युवती ने एसएसपी को वीडियो दिखाकर बताया कि आरोपी उसका पीछा करते-करते वहां तक पहुंच गया है.
पुलिस ने खंगाली कचहरी
एसएसपी ने तत्काल दरोगा और महिला कॉन्स्टेबल के साथ कुछ पुलिस वाले भेजे. कलेक्ट्रेट तक उसको तलाश किया गया. मगर वो नहीं मिला.
युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र और कुछ व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीनशॉट्स की फोटो कॉपी देकर मीरापुर स्थित एक पैथोलॉजी लैब के संचालक पर गंभीर आरोप लगाए है.
पहले मुकदमा दर्ज कराया, फिर बदल दिए बयान
युवती बताती है, “नर्सिंग में अंतिम वर्ष की छात्रा रहते हुए दिसंबर, 2023 में राहुल खान उर्फ बंटी की मीरापुर स्थित लैब पर जॉब करना शुरू किया. इसी दौरान राहुल ने लैब के बाथरूम में उसकी अश्लील वीडियो बना ली और फिर ब्लैकमेल करके उसके साथ कई बार रेप किया.”
पीड़िता आगे बताती है, “इस मामले में मेरे द्वारा मीरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. बाद में गांव-समाज के लोगों का दबाव बना और आरोपी ने उसके साथ निकाह करने का झांसा दिया. जिसके बाद मैंने कोर्ट में 164 के तहत दिए गए अपने बयान बदल दिया. जिसकी वजह से राहुल खान बच गया.”
बचाव के बाद आरोपी पर धोखा देने का आरोप
पीड़ित एएनएम कहती है, “राहुल खान ने मुझे धोखा दिया. बयान पलटते ही वो भी बदल गया. वो अपने वादे से मुकर गया और शादी करने से इनकार कर दिया. उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर मेरे निजी फोटो को सार्वजनिक कर दिए. मेरे लिए बेहद ही आपत्तिजनक स्टेट्स लगाए. मुझे बदनाम करना शुरू कर दिया. मुझे बहुत गलत शब्दों से संबोधित किया. जिस कारण मेरी समाज में बहुत बदनामी हो रही है.”
वो कहती हैं, “मैं अपनी पीडा लेकर एसएसपी के पास आई थी. मेरा पीछा करते हुए वो पुलिस कप्तान के ऑफिस तक पहुंच गया. मैंने उसका वीडियो भी बनाया और एसएसपी साहब को दिखाया. उन्होंने तुरंत पुलिस मेरे साथ भेजी, लेकिन तब तक राहुल खान भाग गया था. मैंने एसएसपी को लिखित में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.”
कथित तौर पर पीड़िता का पीछा करते वक़्त बनाया गया आरोपी का वीडियो. वीडियो मुज़फ़्फ़रनगर एसएसपी ऑफिस के बाहर का बताया जा रहा है. https://t.co/653ySgqOce pic.twitter.com/f3y9E9uH3w
— The X India (@thexindia) September 7, 2024
“मैं आरोपी नहीं, पीड़ित हूं’ :आरोपित लैब संचालक
आरोपित भारत पैथोलॉजी लैब के संचालक राहुल खान ने ‘द एक्स इंडिया’ से हुई वार्ता में कथित रेप पीड़िता के आरोपों को नकारा है. वो कहते हैं, “मैं बहुत परेशान हो गया है. मोटी रकम लेकर फैसला किया गया था. मेरा घर भी बिक गया है. शादीशुदा हूं और दो बच्चों का पिता हूं.”
वो कहते हैं, “बार-बार मुझे और मेरे परिवार को ब्लैकमेल किया गया. गुरुवार को मैं अपनी बीवी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा था. मुझे ये जानकारी नहीं थी कि वो भी वहां पर आई हुई है.”
ये वीडियो आरोपित लैब संचालक राहुल खान की बीवी द्वारा बनाया गया. जिसे बाद में एसएसपी मुज़फ़्फ़रनगर को दिखाकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई. https://t.co/YIswQxbcjn pic.twitter.com/pTo0gn5oAq
— The X India (@thexindia) September 7, 2024
“मैंने पीछा नहीं किया” :आरोपित लैब संचालक
राहुल बताते हैं, “मैं उसे और उसकी मां को देखकर ठिठक गया. मैं कोई विवाद नहीं चाहता था. इस वजह से मैं अपनी बीवी के साथ वहां से चला गया. मैं डर गया था. मां-बेटी के चले जाने के बाद मेरी बीवी एसएसपी से मिली. तमाम सबूत और वीडियो दिखाएं. एसएसपी ने हमे निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.”
फैसले में वसूली गई मोटी रकम!
रेप और मुकदमा वापसी को लेकर वो बताते हैं, उसने मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था. कई गणमान्य लोगों की मध्यस्था से एक मोटी रकम दिए जाने के बाद फैसला हुआ. अब फिर से परेशान किया जा रहा है.
व्हाट्सएप स्टेटस पर पीड़िता के फोटो और अर्मयादित पोस्ट
व्हाट्सएप स्टेटस पर पीड़िता के फोटो और अर्मयादित पोस्ट को लेकर राहुल बताते हैं, “मैंने किसी का नाम मेंशन नहीं किया है. कुछ स्टेट्स एडिट किए हुए हैं. वो मैंने नहीं लगाए हैं और ना ही मेरा कोई उनसे संबंध है.”
हालांकि पीड़िता द्वारा ‘द एक्स इंडिया’ को दर्जनों व्हाट्सएप स्टेटस के स्क्रीनशॉट्स साझा किए है. जिनमें बेहद ही अर्मयादित और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. कई स्टेट्टस पर तो बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं और कई पर पीड़िता के फोटो भी इस्तेमाल किए गए हैं. पीड़िता का दावा है, “सभी स्टेटस राहुल खान द्वारा लगाए गए हैं.”
हवा में उड़ता सिगरेट का धुआं
आरोपित राहुल खान द्वारा भी ‘द एक्स इंडिया’ को कथित पीड़िता के बहुत से फोटो और वीडियो साझा किए गए, जिनमें वो सिगरेट के धुएं को हवा में उड़ाते हुए दिखाई दे रही है. कई फोटो में कथित पीड़िता दूसरे लडकों के साथ नजर आ रही है.
राहुल खान ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है. वो कहते हैं, “जो अपने आप को पीड़िता कहती है. असल में वो पीड़ित नहीं है, बल्कि हम पीडित हैं. हमारा घर तक बिक चुका है. आज हम सडक पर आ गए हैं.”
वो ये भी आरोप लगाते हैं, “उसके कई लोगों के साथ संबंध है. जिसके पुख्ता प्रमाण के रूप में कई वीडियोज है. आज उसकी बदौलत मैं आत्महत्या करने की कगार पर पहुंच गया हूं. इसका मकसद केवल पैसा है. हमें पुलिस द्वारा भी खूब टॉर्चर किया गया. मोटी रकम भी ऐंठी गई.”
क्या कहती है पुलिस?
मीरापुर थाना प्रभारी कहते हैं, “पीड़िता द्वारा थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन पीड़िता ने लगातार कहने के बाद भी मेडिकल तक नहीं कराया. उसके बाद अदालत में 164 के तहत हुए बयान में वो पलट गई. जिस कारण आरोपित राहुल खान बच गया. अब पीड़िता फिर से आरोप लगा रही है.”
रामराज थाना प्रभारी कहते हैं, “पीड़िता की तरफ से तहरीर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”