काकोरी। अग्निकांड में झुलसी एक और किशोरी की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। कुछ घंटे बाद शाम को झुलसी युवती ने भी दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार हुए परिवार में अब तक आठ की मौत हो चुकी है। एक घायल का इलाज अभी भी जारी है।
काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मुशीर के घर में पांच मार्च की रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई थी। लीकेज सिलिंडर भी आग की चपेट में आ गए थे। इससे दो सिलिंडरों में भीषण धमाका हुआ था। हादसे में मुशीर, उनकी पत्नी बन्नो (45), भतीजी राइया (5), भांजी हिबा (2) व हुमा (3) की जलने से मौत हो गई थी। मुशीर की बेटियों इंशा (16), लकब (18), भतीजी अनम (17) और बहनोई अजमत गंभीर रूप से झुलस गए थे। सभी को ट्राॅमा में भर्ती कराया गया था। रविवार को इंशा की मौत हो गई थी। वहीं, सोमवार सुबह अनम ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी लकब की भी सोमवार शाम मौत हो गई। मुशीर के बहनोई अजमत का इलाज चल रहा है।