आगरा के शहीद नगर में टप्पेबाजों ने कार से ऑयल टपकने का झांसा देकर बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने बैग को मोबाइल की मदद से खोज लिया। टप्पेबाज बैग से रुपये निकालने के बाद मेट्रो पिलर के नीचे छोड़कर चले गए।
शहीद नगर स्थित गोल मार्केट में एक सराफ की दुकान पर शनिवार शाम को ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले दंपती जेवर लेने आए थे। वह कार में थे। तभी एक युवक आया। उसने कहा कि इंजन से ऑयल टपक रहा है। इस पर दंपती ने कार को रोका। तभी एक और युवक आ गया। वह महिला से बात करने लगा। उनके पति कार को देखने लगे। तीसरे युवक ने पीछे का गेट खोलकर कार में सीट पर रखा बैग चोरी कर लिया। महिला को पता चला तो शोर मचाया।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें युवक नजर आ गया। बैग में मोबाइल, रुपये और बैंक के कागजात रखे थे। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मोबाइल की लोकेशन चेक की। ताज व्यू तिराहे के पास डिवाइडर के नीचे रेलिंग के पास बैग मिल गया। उसमें रुपये नहीं थे। बाकी सब सुरक्षित मिल गया।