38
हसायन क्षेत्र के गांव शीतलवाडा के एक बाइक सवार युवक की हसायन कस्बा के लिए आते वक्त गोवंश से टकराकर मौत हो गई। युवक की
मौत से परिवार में मातम छा गया।
45 वर्षीय निरजंन सिह पुत्र फूल सिंह 8 मार्च को हसायन बाजार के लिए आ रहे थे। रास्ते में गोवंश सामने आने की वजह से बाइक अनियंत्रित
हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। जहां उन्हें
मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा
गया।
add a comment