54
रुड़की में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और इसके बाद जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने राइफल से एक युवक को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव केल्लहनपुर में दो पक्षों में रास्ते को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। जिसे लेकर शनिवार की सुबह करीब दस बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान सिर में गोली लगने से अब्दुल रहमान (19) गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत बिगड़ने पर उसे ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि घायल पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।
add a comment