Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
दुकान खाली कराने को लेकर हुआ था विवाद, मारपीट-पथराव के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

दुकान खाली कराने को लेकर हुआ था विवाद, मारपीट-पथराव के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

arrested
36views

मारपीट और पथराव के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 7 मार्च को मुरसान गेट पर विजय नगर चौराहे के निकट हुए बलवे के मामले में की है।

हाथरस के विजय नगर के निकट दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। आरोप है कि एक पक्ष ने दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान पथराव भी हुआ। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जैसे-तैसे मामला शांत कराया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने नाम पवन दीक्षित, अमित दीक्षित, गौरव दीक्षित निवासीगण हलवाईखाना थाना सदर कोतवाली व मनवीर सिंह व दीपक तोमर निवासीगण जोगिया, हाथरस बताया है।

रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट

थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के पुन्नेर में आलू खोदाई के रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में रवि कुमार पुत्र सत्यप्रकाश व गौरव पुत्र राजवीर निवासीगण पुन्नेर थाना हाथरस जंक्शन चोटिल हो गए। पुलिस दोनों का उपचार जिला अस्पताल में कराया। पुलिस ने दोनों को शांति भंग में पाबंद किया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response