Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
बस अड्डे पर मधुमक्खियों के हमले से मच गयी भगदड़, दो युवक हुए बेहोश - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

बस अड्डे पर मधुमक्खियों के हमले से मच गयी भगदड़, दो युवक हुए बेहोश

Both the youths lay unconscious
42views

बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर शुक्रवार दोपहर मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया। इससे अफरातफरी मच गई। कई डंक लगने से दो युवक सड़क पर बेहोश हो गए। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने पीपीई किट पहनने के बाद आग सुलगाई। इसके बाद मधुमक्खियां उनके ऊपर से हटीं। दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर शिवम के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने बताया कि सेटेलाइट बस अड्डे के पास किसी खुराफाती ने मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ दिया। इससे मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं। वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। इससे अफरातफरी मच गई। ठेले, खोमचे वाले दुकान बंद कर भागने लगे। वहां मौजूद नवीन और शिवओम चपेट में आ गए।

मधुमक्खियां उनके शरीर पर लिपट गईं और डंक मारने लगीं। दोनों बचाव के लिए चीखते रहे। इधर-उधर भागे, लेकिन मधुमक्खियों के आगे लोग बेबस नजर आए। दोनों ने सड़क पर लेटकर बचने का प्रयास किया, लेकिन मधुमक्खियां हमला करती रहीं। कई डंक लगने से दोनों बेहोश हो गए। सड़क पर कुछ देर के लिए वाहनों की रफ्तार भी थम गई।

एंबुलेंस में भी घुसीं मधुमक्खियां

स्थानीय दुकानदार ने 108 पर कॉल कर सूचना दी। कुछ देर बाद 108 एंबुलेंस पहुंची। एंबुलेंस के एक कर्मचारी ने पीपीई किट पहनी। उसने आग सुलगाई और मधुमक्खियों को भगाया। इस दौरान कई मधुमक्खियां एंबुलेंस में घुस गईं। उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवम की हालत स्थिर है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response