भारत

बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

Death of three laborers
61views

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की भावावैली के मुसरिंग में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हिमस्खलन से पहले आए तेज

तूफान से मजदूर छिटककर दूर चले गए। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारियों और पुलिस की  टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। एक घायल ने पीएचसी कटगांव में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ठाकुर और तहसीलदार भावानगर भी माके पर पहुंचे।

पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 1:00 बजे निर्माणाधीन निजी कंपनी के सभी मजदूर दोपहर का भोजन कर रहे थे कि अचानक हिमस्खलन से पहले बर्फीला तूफान आ गया और मजदूर इसकी चपेट में आ गए। मजदूर सीमन किंडो गांव उर्मी, और विरयां उराव कूचा टोले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि रतन लाल कूचा टोले  झारखंड ने कटगांव पीएचसी में दम तोड़ दिया।  घायल मजदूर कृष्ण को आनी से महात्मा गांधी अस्पताल खनेरी  रामपुर रेफर किया गया है। चंद्र नाथ झारखंड का पीएचसी  कटगांव में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response