खटीमा। चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि मेला देखने पैदल जा रहे तीन श्रमिकों को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य श्रमिक और अनियंत्रित वाहन चालक भी घायल हो गया। एक घायल को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
चंदोली, वाराणसी, यूपी निवासी विकास (24) पुत्र रामजन चंपावत जिले की सीमा पर बन रहे जोगबूड़ा पुल में मजदूरी करता था। रविवार दोपहर को वह अपने गांव के ही अखिलेश और संदीप चंद्र के साथ मेले में पैदल जा रहा था। तभी बेकाबू टाटा मैजिक वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। साथ ही वाहन अनियंत्रित होकर झाड़ी में घुसने से बनबसा निवासी वाहन चालक अजय कुमार भी घायल हो गया।
108 एंबुलेंस से चारों घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया जहां विकास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस के अनुसार घायल संदीप और वाहन चालक अजय का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक व घायल श्रमिकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।