जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र में ट्रैक्टर और बस में टक्कर, पांच की मौत, दो गंभीर रुप से घायल
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार पांच मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि समाधगंज बाजार के पास रविवार देर रात सवा 11 बजे जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई और उस पर सवार पांच मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होने बताया कि समाधगंज बाजार के पास मकान ढालने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सात मजदूर कहीँ से काम करके जैसे ही प्रयागराज-जौनपुर हाइवे पर चढ़े हैं कि प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई टैक्टर ट्राली पर सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मछलीशहर भेजा गया है।मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।