फरीदाबाद। जमीन बेचने के नाम पर गांव खेड़ी निवासी युवक से 70 लाख रुपये ठग लिए। पैसे लेने के बाद आरोपी तय समय पर जमीन की रजिस्ट्री कराने नहीं आए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव खेड़ी कलां निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया महावतपुर गांव निवासी मिंटू और किरणपाल ने उनसे सवा करोड़ रुपये में 20 कनाल (10 बीघा) जमीन बेचने का सौदा किया था। तीन मार्च 2016 को आरोपियों ने इस बाबत मिंटू के साथ इकरारनामा कर 35 लाख रुपये ले लिए। बाकी रकम चार जुलाई 2016 को रजिस्ट्री के वक्त देनी थी। इसी बीच मिंटू ने उनसे 10 अगस्त 2016 को 15 लाख और 10 अक्तूबर को 20 लाख रुपये और ले लिए। जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात पर मिंटू ने तारीख आगे बढ़ा दी। 20 अप्रैल 2018 को मिंटू जमीन की रजिस्ट्री कराने तहसील में नहीं आया। जांच में पता लगा मिंटू ने अपनी जमीन में से 24 कनाल 12 मरले (12.06 बीघा) का हिस्सा इकरारनामा से पहले अपनी माता राजेश को बेच रखा था। इसके अलावा कुछ हिस्सा सुनीता कमल, राजपाल व कंवर सिंह के नाम कर दिया। पैसे वापस मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।