उत्तर प्रदेशभारत

शराब के नशे में पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, ससुर से शिकायत की तो लगा दी साड़ी में आग, इस तरह बचाई जान

Woman Crime
72views

फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र में पति द्वारा शराब के नशे में पत्नी की पिटाई की शिकायत ससुर से करना महिला को महंगा पड़ गया। पति और ससुर ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई की। साथ ही उसकी साड़ी में भी आग लगा दी। जिसे उसने पानी डालकर बुझाया। पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

गांव सिकंदरपुर निवासी सविता देवी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति बेताल सिंह शराब पीकर आया और उसकी पिटाई करने लगा। उसने इसकी शिकायत ससुर रामसेवक से की तो ससुर ने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ महिला को गाली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पति और ससुर के अलावा गुमता देवी, अनीशा, नेमसिंह, मोनू और शिव सिंह ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया।

पिटाई करने के बाद उसकी साड़ी में आग लगा दी। जिसे उसने आनन-फानन में पानी डालकर बुझाया। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। एसओ शिवभान राजावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई की जा रही है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response