उत्तर प्रदेशभारत

अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, चालक की मौत

Accident
45views

शाहगढ़ (अमेठी)। ससुराल में वैवाहिक कार्यक्रम के शामिल होने सोमवार की रात बाइक से जा रहा एक युवक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। शाहगढ़ ब्लॉक के राजापुर मजरे उसरापुर निवासी सूरज (26) सोमवार देररात्रि गुरुदत्त गंज में बरात गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद गोपालीपुर गांव में ससुराल में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से निकला। सूरज बाइक से शाहगढ़-चिलबिली मऊ मार्ग पर दलेलाबाद मजरे पूरे इबादुल्ला के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया।

दुर्घटना में सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम कराने के साथ वैधानिक कार्रवाई में जुटी है। हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के डेढ़ वर्षीय पुत्र रेहान अनाथ हो गया, तो पत्नी बेहोश पड़ी है। गांव का माहौल गमगीन हो जा रहा हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक हेलमेट पहने था। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल वाहन व चालक की पहचान कराने की कोशिश चल रही है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response