Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: मिर्ज़ापुर में बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत - the x india
उत्तर प्रदेशबिग ब्रेकिंगविविध

UP: मिर्ज़ापुर में बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत

Accident
73views

मिर्ज़ापुर: राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे मोटरसाइकिल सवार अधेड़ को कार ने टक्कर मार दी, हादसे में उनकी मौत हो गई।

नदिहार गांव निवासी रामअवध (50) उर्फ गुड्डू की पुत्री की शादी 19 अप्रैल को होनी हैं, विवाह का सारा इंतजाम करने के बाद अब वे शादी का कार्ड बांट रहे हैं। शुक्रवार सुबह कार्ड बांटने को जा रहे अधेड़ को नदिहार सब्जी मंडी के पास सोनभद्र की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

हादसे में रामअवध गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीणों एवं पुलिस की सहायता से उसे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर कार चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। राम अवध की मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response