Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP : भाजपा-रालोद गठबंधन और सपा प्रत्याशी ने उड़ाईं आचार संहिता की धज्जियां - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशभारतमुजफ्फरनगर

UP : भाजपा-रालोद गठबंधन और सपा प्रत्याशी ने उड़ाईं आचार संहिता की धज्जियां

BJP ,SP
54views

बागपत:  भाजपा और रालोद के गठबंधन प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया गया कि गोठरा और अहमदनगर आदि गांव में अनुमति से अधिक गाड़ियों के साथ रैली निकालने को लेकर यह कार्रवाई हुई है

सूचना मिलने पर उड़न दस्ता टीम प्रभारी अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया।

कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि भाजपा और रालोद गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के खिलाफ अनुमति से अधिक गाड़ियों के साथ घिटोरा और अहमदनगर आदि गांव में जुलूस निकालने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है, जांच कराई जा रही है।

हरेंद्र मलिक पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा

मुजफ्फरनगर: जनपद में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव लछेड़ा में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक की ओर से शाम पांच बजे जनसभा की अनुमति ली गई थी। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने गांव में रोड शो किया।

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, कुलदीप और कुणाल सहित ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response